सेक्युलरवादियों, आैर कितने पाकिस्तान बनने दोगे ? : ग्रैंड मुफ्ती का विवादित बयान, ‘मुसलमानों को एक अलग देश की मांग करने की आवश्यकता’
- क्या मुफ्ती हमें बताएेंगे, कश्मीर में सेना पर होनेवाली पत्थरबाजी तथा हाल ही में हुर्इ कासगंज हिंसा से क्या सिद्ध हो रहा है ? कोन किस को निशाना बना रहा है ? यहां का मुसलमान न देश को मान रहा है आैर न ही इस देश के कानून को ! कानून बनाने के बावजुद भी ये लाऊडस्पिकर नही उतार सकते, पत्नीयों को तलाक देना नही छोड सकते ! न ही ये भारत माता की जय बाेल सकते है आैर न ही ये वन्दे मातरम् बाेल सकते है, फिर भी ये अल्पसंख्यों का लाभ लेकर एेशोआराम से यहा जी रहे है ! एेसी स्थिती में मुसलमानों को परेशान किया जा रहा एेसा मुफ्ति कौन से आधार पर बाेल रहे है ?
जम्मू कश्मीर मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के उपाध्यक्ष और राज्य के डिप्टी ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने एक बार फिर से विवादित देते हुए कहा कि, हिन्दुस्तान में मुसलमानों को एक अलग देश की मांग करने की आवश्यकता है ।
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, नरेंद्र मोदी जैसे सांप्रदायिक लोग जब तक हैं, तब तक मुसलमानों की हालत बदतर रहेगी । देश में मुसलमानों को किसी न किसी कारण से निशाना बना के परेशान किया जा रहा है ।
श्रीनगर में मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में नासिर-उल-इस्लाम ने कहा कि, हिन्दुस्तान पागलपन और बौखलाहट का शिकार है । यहाँ मुसलमानों को लव जिहाद, गौ-रक्षा, हिन्दू-मुस्लिम विवाद और कभी ट्रिपल-तलाक जैसे मुद्दों की वजह से परेशान किया जा रहा है ।
उन्होने कहा कि, मुसलमानों के अधिकारों दबाया जाता है । कभी अजान को मुद्दा बनाया जाता है तो कभी किसी और चीज को लेकर । हिदुस्तान में मुसलमान दबाव की जिंदगी जी रहे हैं । ऐसे में लगता है कि हिंदुस्तान तबाही की ओर जा रहा है ।
सुरक्षाबलों द्वारा हाल ही में की गयी शोपियां में फायरिंग पर कहा कि भारत को कुछ दिनों में कश्मीर छोड़ना होगा । कश्मीरियों को अब और बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता ।
Comments
Post a Comment