शक्ति आराधना का पर्व है बिजया दशमीःनरेन्द्र कुमार

Sunday, September 24, 2017

शक्ति आराधना का पर्व है बिजया दशमीःनरेन्द्र कुमार

शक्ति आराधना का पर्व है बिजया दशमीःनरेन्द्र कुमार
               भुवनेश्वर,24/9:  आसुरी शक्ति का विनाश करने देवी दुर्गा के अवतरण और आसुरी शक्ति के विनाश का प्रव बिजया दशमी शक्ति आराधना का पर्व है। असत्य पर सत्य के बिजय का यह पर्व सभी के लिए प्ररणा का स्रोत बने यह कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार जी का। रविवार को अपराह्न में राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित बिजया दशमी उत्सव में मुख्. वक्ता के तौर पर पधारे नरेन्द्रकुमार जी ने कहा कि सज्जन शक्तियों के संगठित होने पर ही अधर्म पर धर्म की जीत पक्की होगी। व्यक्ति निर्माण और सज्जन शक्ति के जागरण कार्य में आर.एस.एस लगा हुआ है। इसी से ही राष्ट्र को चरम उतक्रष पर पहूंचाया जा सकता है। इस अवसर पर राजधानी के विभिन्न शाखाओं के तकरीबन 500 स्यंसेवक पूर्ण गणवेश में पथ संचालन कार्यक्रम में शामिल हुए। घोष वाद्य के साथ पूर्ण गणवेश धारी संवयंसेवकों  का यह पथ संचलन इंदिरा मैदान से निकल कर नुआ साही,डीएवी चौक,सीबीआई चोक होते हुए पुनः इंदिरा मैदान पहूंचा। सीपेट के अध्यक्ष कपिलेश्वर मिश्र इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। 








Comments