उत्कल विपणन सहायता समिति रक्तदान शिविर लगाया

भुवनेश्वर : उत्कल विपणन सहायता समिति (यूबीएसएस) की ओर से उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास के जयंती सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार सामंतराय के नेतृत्व में लगे इस शिविर का शुभारंभ बतौर अतिथि सम अस्पताल के डॉक्टर प्रबोध कुमार दास व डॉ. देवाशीष मिश्र, कैपिटल अस्पताल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अतिथि द्वय ने कहा कि रक्तदान करने से रक्तदाता का स्वास्थ्य और बेहतर तो होता ही है साथ ही यह रक्त अन्य किसी व्यक्ति के जीवन की भी रक्षा करता है। इस अवसर पर 100 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर समिति के मनसुख लाल सेठिया, कैलास चंद्र सेनापति, सृष्टिधर विश्वाल, वीरेन्द्र बेताला, रूद्र नारायण महापात्र, अजय कुमार दास समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।








Comments