नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य महावीर जी का हृदयाघात से आज पीजीआई चंडीगढ़ में 02.15 बजे निधन हो गया. उनकी पार्थिव देह को शाम 4.00 बजे से 5.30 बजे तक संघ कार्यालय चंडीगढ़ में अंतिम दर्शनों के लिये रखा गया, उनका अंतिम संस्कार कल प्रातः 11.00 बजे मानसा में होगा.
महावीर जी का जन्म पंजाब के मानसा में हुआ था. उन्होंने गणित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की थी. वर्ष 1972 में प्रचारक जीवन ग्रहण किया, तत्पश्चात हिमाचल में नगर, जिला, विभाग स्तर पर दायित्व का निर्वहन करते हुए हिमगिरी प्रांत (हिमाचल एवं जम्मू कश्मीर को मिलाकर) के सह प्रांत प्रचारक भी रहे. लगभग 25 वर्ष तक हिमाचल में रहे. महावीर जी ने पंजाब प्रांत प्रचारक, उत्तर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख, अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख का दायित्व भी संभाला, वर्तमान में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य थे. मृदुभाषी महावीर जी ने हिमाचल में अनेकों कार्यकर्ताओं को गढ़ा.
Comments
Post a Comment