जाजपुर में आरएसएस का संघ शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण शुरू
भुवनेश्वर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ओडिशा पूर्व का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर संघ शिक्षा वर्ग जाजपुर जिला के व्यास नगर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर मधुसुदन नगर में सोमवार से शुरू हुआ। इस शिविर का उद्घाटन संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अद्वेत चरण दत्त, प्रांत संघचालक समीर कुमार महांती एवं वर्गाधिकारी मनोरंजन साहू ने भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता अद्वेत चरण दत्त ने भारत वैभव एवं संघ कार्य के जरिए किए जा रहे भारत माता की सेवा कार्यक्रमों के संदर्भ में जानकारी दी। इस वर्ग में ओडिशा पूर्व के 19 जिला से 252 शिक्षार्थी 20 दिन तक विभिन्न विषय बौद्धिक, शारीरिक, सेवा, प्रचार, अनुशासन आदि के बारे में शिक्षा लाभ करेंगे। सहप्रांत प्रचारक शारदा प्रसाद शतपथी ने बताया कि 26 मई को शिक्षाíथयों के द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम होगा। सभी शिक्षार्थी पूरी तरह से स्वयंसेवी वेश में व्यासनगर की परिक्रमा करेंगे। विभिन्न समय में संघ के अखिल भारतीय, क्षेत्रीय एवं प्रांतीय अधिकारी इस वर्ग को बौद्धिक, शारीरिक एवं विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान प्रांत प्रचारक विपिन प्रसाद नंद, सहप्रांत प्रचारक सृष्टिधर विश्वाल प्रमुख ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment