महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की पवित्र रथयात्रा के मौके पर संघ के स्वयंसेवकों ने 7 प्रकार की सेवा महाप्रभु के भक्तों को कर रहे हैं

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiscgLpkhbt9tu2uaHIEaq1iVqLQh1YY-95ameFqFLUKm93XCk0aJHkbLWGHeZsIqNaKqlD0Rbi3hlZ7lBl49GLYJynhseeRGpgj9Kw451eNpr7QQHSHwDZgCKd3kbOLXXM83jaBq69gls/s320/
भुवनेश्वर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के स्वयं सेवकों ने हर साल की तरह इस साल भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की पवित्र रथयात्रा के मौके पर भक्तों की सेवा के लिए शिविर लगाया है। सोना वेश तक चलने वाले इस शिविर में संघ के स्वयंसेवकों ने 7 प्रकार की सेवा महाप्रभु के भक्तों को कर रहे हैं। महाप्रभु की रथयात्रा में भक्तों की सेवा के लिए ओडिशा के विभिन्न जिला से संघ के 700 से अधिक स्वयं सेवक श्री क्षेत्र धाम में पहुंचे हुए हैं। इस अवसर पर स्वयं सेवक प्लास्टिक का बहिष्कार करने की जागरूकता देने के साथ बड़दांड में विभिन्न जगहों पर जल सेवा कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक ग्लास के बदले स्टील ग्लास का प्रयोग करते दिखे। इसके साथ ही एंबुलेंस सेवा, प्राथमिक इलाज सेवा, स्ट्रेचर सेवा, मोबाइल पेयजल, सिंचन एवं आवंटन, रोगी सहायता जैसे विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य स्वयं सेवकों की ओर से किया जा रहा है। मीडिया सेल के प्रमुख गोलक चन्द्र दास के मुताबिक संघ की तरफ से रथयात्रा के दौरान तीन एंबुलेंस को नियोजित किया गया है। इसमें 20 स्वयं सेवक उपस्थित रहकर एंबुलेंस एवं स्ट्रेचर आदि की सेवा चिकित्सक की सलाह पर कर रहे हैं। शनिवार को सुबह 9 बजे गुंडिचा मंदिर के सामने संघ के पूर्व प्रांत के संघचालक समीर कुमार महांती ने इस सेवा कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संघ के सह प्रांत कार्यवाहक सुदर्शन दास, प्रांत सेवा प्रमुख कैलाश चंद्र जेना आदि उपस्थित थे।

Comments