हम कभी वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों की रग्बी टीम को वर्ल्ड कप टीम के रूप में देख सकते हैं : हांगकांग रग्बी टीम
भुवनेश्वर : (विसंकें). नगर स्थित क¨लग स्टेडियम में चल रहे एशियन अंडर-18 रग्बी कप टूर्नामेंट में रनर्सअप रहने वाली हांगकांग की टीम ने सोमवार को वनवासी कल्याण आश्रम के तहत संचालित सीमाद्री मिश्र जनजाति छात्रावास का दौरा किया। इस अवसर पर हांगकांग की टीम के सभी खिलाड़ियों ने न सिर्फ छात्रावास के बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया बल्कि उनके साथ कुछ पल भी बिताए। टीम के सदस्यों ने बताया कि हमें टूर्नामेंट में ओडिशा के लोगों का भरपूर साथ मिला। हम आज इन बच्चों से मिलकर काफी खुश हैं। हांगकांग टीम के खिलाड़ियों ने इन बच्चों को अपनी तरफ से उपहार स्वरूप जर्सी व अन्य सामग्री भी भेंटकर प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि इस छात्रावास के बच्चों की रग्बी टीम ने पिछले साल कोलकाता में आयोजित इंटरनेशनल टूर्नामेंट में विजेता बनी थी। उस कप को देखकर हांगकांग टीम के कप्तान एवं कोच ने कहा कि हम कभी इस टीम को वर्ल्ड कप टीम के रूप में देख सकते हैं।
इस मौके पर वीरेन्द्र बेताला ने बताया कि हांगकांग की टीम के भ्रमण से न केवल छात्रों की प्रतिभा उजागर होगी, वरन उनमें आगे कुछ करने का हौसला बढ़ेगा। इससे पूर्व सीमाद्री मिश्र जनजाति छात्रावास के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मिश्र ने हांगकांग की टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के डॉ. लक्ष्मीकांत दास, नाथ भाई, गूगल स्पोर्ट्स टीम के कोच जेना, विश्वामित्र आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment